MP Computer Teacher Vacancy 2025 Notification, Eligibility, Important Dates

 मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान व PM Shri योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) री-जॉइनिंग व नए आवेदन की तिथियां घोषित। जानें पूरी प्रक्रिया और अंतिम तिथि।


MP Guest Teacher Rejoining 2025: समग्र शिक्षा अभियान नई तिथि

 लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम श्री योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) की नियुक्ति और री-जॉइनिंग के लिए नई समय-सारणी जारी कर दी है। इसमें कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, म्यूजिक टीचर, स्पोर्ट्स टीचर और प्री-प्राइमरी गेस्ट टीचर के पद शामिल हैं।

⏳ आवेदन और री-जॉइनिंग की समयसीमा

क्रम गतिविधि समयसीमा
1 PGFMS पोर्टल पर नए आवेदन 16 सितम्बर 2025 से 18 सितम्बर 2025
2 पूर्व आवेदकों द्वारा री-जॉइनिंग रिक्वेस्ट 19 सितम्बर 2025 तक
3 नया आवेदन और रिक्वेस्ट दर्ज करना 20 सितम्बर 2025 से 23 सितम्बर 2025
4 शाला प्रभारी द्वारा सत्यापन 19 सितम्बर 2025 से 24 सितम्बर 2025

📌 महत्वपूर्ण निर्देश

  • ICT कंप्यूटर लैब स्थापित और संचालित होने की स्थिति में ही कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति होगी।
  • पूर्व आवेदकों को री-जॉइनिंग के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
  • समयसीमा के भीतर आवेदन या री-जॉइनिंग रिक्वेस्ट न करने पर भविष्य में दावा स्वीकार नहीं होगा।

 महत्वपूर्ण लिंक

अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ

👉 निष्कर्ष

मध्यप्रदेश में MP Guest Teacher Rejoining 2025 की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समयसीमा में PGFMS पोर्टल पर अपनी प्रक्रिया पूरी करें।

Keywords: MP Guest Teacher 2025, Samagra Shiksha Abhiyan, PM Shri Yojana Guest Teacher, MP Guest Teacher Rejoining, MP Guest Teacher Vacancy 2025

OPENCLOSEDComments

हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें

📢 Latest Exam Updates, Study Material और Daily Alerts सीधे WhatsApp पर पाएं।

Join WhatsApp Channel