WCR Railway Apprentice Recruitment 2025-26: वेस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती

WCR Railway Apprentice Bharti 2025-26: वेस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती

WCR Railway Apprentice Recruitment 2025-26: वेस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती

वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR), जबलपुर ने Act Apprentice Recruitment 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप्स में कुल 2865 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।



https://nitplrrc.com/RRCJBP_ACT2025/Template/Act_2025_26_Hin_S.pdf
https://nitplrrc.com/RRCJBP_ACT2025/Template/Act_2025_26_Hin_S.pdf

📌 भर्ती की मुख्य जानकारी

  • विभाग: वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR), जबलपुर
  • भर्ती वर्ष: 2025-26
  • पद का नाम: Act Apprentice
  • कुल पद: 2865
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 30 अगस्त 2025
  • अंतिम तिथि: 29 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • आधिकारिक वेबसाइट: wcr.indianrailways.gov.in

📍 पात्रता (Eligibility)

  • आयु सीमा: न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट उपलब्ध)।
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (50% अंकों के साथ) और संबंधित ट्रेड में ITI पास।

📍 आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी: ₹141/- (100 आवेदन शुल्क + 41 प्रोसेसिंग शुल्क)
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी: ₹41/- (केवल प्रोसेसिंग शुल्क)

📍 चयन प्रक्रिया

  • चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
  • मेरिट लिस्ट 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर तैयार होगी।

📍 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू: 30 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 सितम्बर 2025

❓ FAQ – सामान्य प्रश्न

Q. WCR Railway Apprentice 2025-26 में कितने पद हैं?
कुल 2865 पदों पर भर्ती होगी।
Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
29 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक।
Q. शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
10वीं पास (50% अंकों के साथ) और ITI होना अनिवार्य है।
Q. आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹141 और SC/ST/महिला/पीडब्ल्यूडी के लिए ₹41।
Q. चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो 10वीं और ITI अंकों से तैयार की जाएगी।
LihatTutupKomentar