MP higher education Recruitment 2022- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग आगामी भर्ती

mpgurug.com



MP higher education Recruitment 2022- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग आगामी भर्ती
500से अधिक पदों पर भर्ती !


पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत -- आठ नवीन आदर्श महाविद्यालय के लिये 536 पद की स्वीकृति आदेश जारी राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की रूसा परियोजना में 8 नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय दमोह, राजगढ़, बड़वानी, छतरपुर, गुना, खण्डवा, सिंगरौली, एवं विदिशा के लिये 336 शैक्षणिक और 200 अशैक्षणिक कुल 536 पद के सृजन की स्वीकृति के आदेश जारी किए गए है। उच्च शिक्षा मंत्री Dr Mohan Yadav ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार शासकीय महाविद्यालय में योग विज्ञान के नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में अगले अकादमिक वर्ष से अध्यापन आरंभ होगा। Rm : https://www.mpinfo.org/Home/TodaysNews?newsid=20221123N307&fontname=Mangal&pubdate=11/23/2022&LocID=32
mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments