Mptet varg-3 मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक VARG-3 भर्ती- काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी
Published by
mpgurug.com
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यार्थियों से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है । प्राथमिक शिक्षक हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया दिनांक 17.11.2022 से आरंभ की जा रही हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त काउसलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही को जावेगी ।
मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अनुभव में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ आरक्षण अहंता आदि समस्त विवरण एम पी ऑनलाईन पोर्टल https:tre.mponline.gov.in. पर दिनांक 31.10.2022 से उपलब्ध रहेगा । नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किये जायेगे ।
mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा
E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments