कर्मचारी समाचार - दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा ?
Published by
mpgurug.com
Www.mpgurug.com
दीपावली का त्यौहार अत्यंत निकट है। विभागान्तर्गत कार्यरत समस्त अमले को समय से वेतन भुगतान किया जाना एक आवश्यक कार्यवाही है। इस संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार समस्त कार्यरत शिक्षक, अतिथि शिक्षक, अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षक तथा आऊटसोर्स पर कार्यरत् विभिन्न कर्मियों को समय से वेतन का भुगतान किया जाना है। उक्त प्रक्रिया में आवश्यक पात्रता, गणना तथा उपयुक्त अवधि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
संचालनालय अंतर्गत संबंधित योजनाओं से आवश्यकतानुसार तथा परीक्षण एवं सक्षम स्तर से अनुमोदन उपरांत आवश्यक बजट राशि जारी की जा रही है।
समस्त संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीनस्थ कार्यरत् समस्त अमले को समय से वेतन भुगतान हो रहा
mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा
E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments