MP SPORTS TEACHER BHARTI - खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी

mpgurug.com
www.mpgurug.com
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। संदर्भित पत्र -4 के बिन्दु क्र 52 अनुसार विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के संबंधी निर्देश पृथक से जारी करने का उल्लेख किया है।

MP GUEST FACULTY

MP SPORTS TEACHER BHARTI


[alert type=default]Alert message. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारीsample link.[/alert]

400 से अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था gfms पोर्टल के माध्यम से की जाए। अतिथि शिक्षक खेलकूद के आमंत्रण की यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये ही लागू होगी। संदर्भित पत्र क्र-4 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के उपरांत दी गई समयसारणी के अनुसार रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किये जाए। समय सारणी

इस तरह होगी भर्ती प्रक्रिया

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों की संख्या 21 सितंबर तक भरना होगा।
  • स्कूल द्वारा आवेदन 24 सितंबर से 28 सितंबर तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • एसएमडीसी की बैठक 29 सितंबर तक होगी।
  • अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग 1 अक्टूबर तक।



mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments