-->
close

Vyapam Name Change: दूसरी बार बदला व्यापमं का नाम, अब हुआ कर्मचारी चयन बोर्ड आदेश जारी


Vyapam Name Change: दूसरी बार बदला व्यापमं का नाम, अब हुआ कर्मचारी चयन बोर्ड


Peb name change मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नाम बदल कर कर्मचारी चयन बोर्ड करने का निर्णय लिया है। इसे पहले मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल या व्यापमं के नाम से भी जाना जाता था, जो कि चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में कथित घोटालों की वजह से खासा कुख्यात हो गया था। यह दूसरी बार है जब प्रदेश सरकार ने परीक्षा आयोजित करने वाली प्रदेश की इस संस्था का नाम बदल दिया है।

Vyapam Name Change: दूसरी बार बदला व्यापमं का नाम, अब हुआ कर्मचारी चयन बोर्ड






LihatTutupKomentar