MPPSC EXAM- प्रदेश सरकार ने आयुसीमा में किया परिवर्तन, शिवराज सरकार ने आयु सीमा में एक नहीं, इतने साल उम्र बढ़ाई @mpgurug.com

mpgurug.com
MPPSC Exam: एमपीपीएएससी के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने आयु सीमा में एक नहीं, इतने साल उम्र बढ़ाई


MPPSC Exam: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग यानी पीएससी के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने एमपीपीएससी के परीक्षार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पीएससी के परीक्षार्थियों की एग्जाम देने की निर्धारित आयु में 3 साल की बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि आयु सीमा में यह बढ़ोतरी सिर्फ एक बार के लिए होगी। 

MPPSC EXAM- प्रदेश सरकार ने आयुसीमा में किया परिवर्तन, शिवराज सरकार ने आयु सीमा में एक नहीं, इतने साल उम्र बढ़ाई @mpgurug.com
MPPSC EXAM- प्रदेश सरकार ने आयुसीमा में किया परिवर्तन, शिवराज सरकार ने आयु सीमा में एक नहीं, इतने साल उम्र बढ़ाई @mpgurug.com


कोरोना के कारण आयु बढ़ाने का लिया निर्णयः शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा है कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा स्थगित रही। इसके चलते कई छात्र निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए। पिछले दिनों छात्रों ने इस स्थिति के बारे में बताया गया था। छात्रों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ओवर एज हुए छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।


mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments