MP GOVT JOB- एक लाख पदों पर भर्ती करने के लिए आदेश जारी @mpgurug
Published by
mpgurug.com
MP GOVT JOB
संदर्भित पत्र दिनांक 18 अगस्त, 2022 द्वारा प्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती करने के परिप्रेक्ष्य में राज्य स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी विभागों द्वारा पोर्टल पर फीड कराई गई है तथा इसमें संशोधन / अद्धतन की कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही पत्र दिनांक 29 अ गस्त, 2022 एवं 08 सितम्बर, 2022 द्वारा जिला / संभागीय संवर्गों के पदों की गणना के संबंध में समस्त विभागों को लिखा गया है।
2/ वित्त विभाग के संदर्भित पत्र दिनांक 13 अगस्त, 2021 के अनुसार किसी भी संवर्ग में स्वीकृत कुल पदों की संख्या के 05 प्रतिशत से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए वित्त विभाग की स्वीकृति अनिवार्य की गई है।
3/
अतः आपके विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय संवर्गवार रिक्तियों की गणना कर जानकारी प्रपत्र-1 में इस विभाग को Excel में E-Mail: sogadrc@mp.gov.in पर तथा हॉर्ड कॉपी में दिनांक 23 सितम्बर, 2022 तक भेजें राज्य स्तरीय संवर्ग की जानकारी आपको पोर्टल से मिल जायगी। संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय संवर्ग की जानकारी आपको अपने स्तर से ही गणना कर प्रपत्र-1 में फीड करना है।
4/ प्रपत्र-1 में एकत्रित रिक्तियों में से जिस संवर्ग में वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 13 अगस्त 2021 के अनुसार 5 प्रतिशत से कम रिक्तियों की भर्ती की जानी है उन रिक्तियों की जानकारी तथा बैकलॉग पदों की जानकारी प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पी.ई.बी.) को उनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र ( रूल बुक सहित) मैं दिनांक 23.09.2022 तक भेजे, ताकि उनके द्वारा भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। 5/ प्रपत्र-1 में एकत्रित रिक्तियों में से जिस संवर्ग में वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 13 अगस्त 2021 के अनुसार 5 प्रतिशत से अधिक रिक्तियों की भर्ती की जानी है उन रिक्तियों की जानकारी प्रपत्र -2 में इस विभाग को Excel में E Mail: sogadrc@mp.gov.in पर तथा हॉर्ड कॉपी में दिनांक 23 सितम्बर, 2022 तक भेजें।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ऐसी रिक्तियों की जानकारी एकजाई कर वित्त विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आपको प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बार्ड (पी.ई.बी.) को उनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र ( रूल बुक सहित ) में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये प्रेषित करने के लिये वापस किया जायेगा।
mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा
E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments