MP TEACHER VARG1, Varg 2 2nd Counselling Date 2022 – Samvida Varg 2 Counselling MP Online Date, Waiting List, Merit List News

mpgurug.com
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2018 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। रिक्तियों हेतु ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 30.9.2022 से तथा माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 6.10.2022 से आरंभ की जा रही है। इसके तहत अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 30.9.2022 को अपरान्ह 2 बजे से 10.10.2022 तक तथा माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 6.10.2022 से 16.10.2022 तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें । दिशा निर्देश, रिक्तियाँ एवं आरक्षण इत्यादि से संबंधित विस्तृत निर्देश पृथक से एम पी ऑनलाईन पोर्टल पर शीघ्र प्रदर्शित किए जाएंगे।


mpgurug.com
DISCLAIMER- www.mpgurug.com पर उपलब्ध जनकारी google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा E-mail-: ask.mpgurug@gmail.com
Comments