mpgurug MPTET VARG 3 RESULT
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित प्रायमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 1.78 लाख अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय इन अभ्यर्थियों की रोस्टर के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
प्रायमरी पात्रता परीक्षा के लिए 7,91, 313 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 5,89, 150 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पीईबी के अधिकारियों के अनुसार इसमें से 1 लाख 78 हजार 869 परीक्षार्थी हुए क्वालिफाई हुए हैं। पीईबी ने 5 मार्च से परीक्षा आयोजित की थी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए पात्र होने के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी है। अधिकारियों के अनुसार रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर देखा जा सकता है। तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को वेबसाइट ओपन नहीं होने से अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए परेशान होते रहे।
इधर ईडब्ल्यूएस आरक्षण में एससी, एसटी और ओबीसी के समान 75 अंक यानी 50 प्रतिशत की पात्रता लागू की गई है, लेकिन पुराने आरक्षण नियमों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई गई।