MPPSC NEWS- उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव परीक्षा स्थगित !@mpgurug
Published by
MP JOB ALERT
mpgurug.com मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन हेतु सहायक कुलसचिव के कुल 13 पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा का विज्ञापन क्रमांक 04/2022, दिनांक 25.07.2022 आयोग की वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया था।
02 उक्त परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से (OMR Sheet आधारित) दिनांक 25.09.2022 को प्रदेश के 04 संभागीय मुख्यालयों इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी थी। जिसे आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। उक्त पद हेतु निर्धारित परीक्षा दिनांक 25.09.2022 के स्थान पर, नवीन परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
in
Comments