MP GOVT JOB UPDATE- सामान्य प्रशासन विभाग ने रिक्त पदों की जानकारी मांगी @MPGURUG
Published by
MP JOB ALERT
MP GOVT JOB UPDATE
सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र लिखकर रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सभी विभागों से जानकारी मांगी है
प्रदेश के समस्त विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाना है। इस हेतु रिक्त पदों की गणना के लिये एक पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें भर्ती नियम अनुसार पदों की जानकारी संकलित की जाना है।
अतः संलग्न समय-सारणी अनुसार तथा संलग्न निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी से अनुमोदित एवं हस्ताक्षरित जानकारी के साथ संबंधित सहायक को अधोहस्ताक्षरकर्ता के मंत्रालय VB-1 के चतुर्थ तल स्थित कक्ष क्रमांक-435 में उपस्थि होने का निर्देश देने का कष्ट करे । साथ ही आपके विभाग के भर्ती नियम की अनुसूची एक भी भेजने का कष्ट करें।
[alert type=default]Alert message. This is a sample link.[/alert]
Comments