अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली - Guest Teacher Management Sytem ...
Published by
MP JOB ALERT
अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार - EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि वृद्धि के संबंध में।
संदर्भ:- संचालनालय के निर्देश क्र / IT / अति. शि. / 2022-23/326 दिनांक 18.07.2022
उक्त संदर्भित पत्र के द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार - EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की अंतिम तिथि 20.07.2022 निर्धारित की गई थी।
आवेदकों से प्राप्त आवेदन के अनुसार अतिथि शिक्षक पोर्टल में सत्यापन नहीं करा पाये है। उक्त संबंधी कार्यवाही हेतु पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। जिसकी समयसीमा दिनांक 25.08.2022 से 07.09.2022 तक निर्धारित की जाती है।
उक्त समयसीमा में कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें

अतिथि शिक्षक की सेवा लेने हेतु योग्य आवेदक
अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ
कार्यरत अतिथि शिक्षक
Comments