Group-03 Sub Engineer फॉर्म भरने की तारीख में हुआ परिवर्तन

MP JOB ALERT
Group3
MPPEB
ई.डब्ल्यू. एस. के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC) के समान आयु सीमा में छूट दी जाने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई याचिका क्रमांक 8609/2022 आदेश दिनांक 02.05.2022 आधार पर पी.ई.बी. को प्राप्त अभ्यावेदन को संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय आदेश के परिपालन में समूह - 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं समयपाल व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 आवेदन पत्र में आयु संबंधित आवश्यक संशोधन कर ली गई है। माननीय न्यायालय आदेश में लेख है कि

"M.P. Professional Examination Board to accept the application of the petitioner and other similarly situated candidates without reference to the qualification on age but subject to compliance of other conditions. All further actions shall be subject to further orders of this Court."

उक्त परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि निकट है, अतः उपरोक्त संशोधन को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यर्थियों के हित में उक्त परीक्षा की आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि की जाती है:




Comments