MPTET- अप्रैल 2023 में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा @mpgurug
Saturday, July 23, 2022
Add Comment
टीईटी : 4 साल बाद अप्रैल में 23 विषयों के लिए फिर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
mpgurug.Com शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 4 साल बाद फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 16 विषयों एवं माध्यमिक शिक्षकों के 7 विषयों के लिए अप्रैल में पात्रता परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को कैलेंडर में शेड्यूल बनाने को कहा है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने पीईबी के डायरेक्टर को इसके लिए पत्र लिखा है। 2019 में इन दोनों पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के 30 हजार पदों लिए शिक्षकों का चयन किया था। इसमें 20000 पद स्कूल शिक्षा व 10500 पद जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के थे।
0 Response to "MPTET- अप्रैल 2023 में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा @mpgurug"
Post a Comment