Madhya Pradesh PEB Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test Online Form 2022

MP JOB ALERT
समूह -3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022

Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 
Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 

Important Dates

  • Application Begin : 09/04/2022
  • Last Date for Apply Online : 23/04/2022 
  • Pay Exam Fee Last Date : 22/04/2022
  • Last Date Complete Form : 28/04/2022

www.mpgurug.com

Application Fee

  • General  : 500/-
  • Obc/ SC / ST /PH : 250/-
  • Pay the Exam Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking.


Download syllabus


परीक्षा तिथि- 6 जून 2022 से शुरु

 Post Increase नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें  


Some Useful Important Links

Apply Online

Link Activate on 09/04/2022

Download Notification

Click Here

Download Post Wise Vacancy Details

Click Here

Download Syllabus

Click Here

दिशा निर्देश

1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।

2. बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। पू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा| मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।

3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड ई-आधार कार्ड की छायाप्रति / बाधार नंबर आधार VID की जानकारी

लाना अनिवार्य है। 4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है वह परीक्षा दिनाक को परीक्षा

केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार आनलॉक करवाना सुनिश्चित करें। 5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात बिलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। 6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। 7. ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें,

जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।

B. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। 9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

10. आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्त प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कंप्यूटर आधारित Online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी | 11. उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।

12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिए अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक पी.ई.बी. को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को

पृथक-पृथक पद अनुसार पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा। पी.ई.बी. को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा |
 13. कुछ विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति (बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नही होगा. वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करे (ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया

एवं भारिया से सम्बंधित

सभी कण्डिकाये विलोपित मान्य होगी) |

14. फोबिड 19 महामारी के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा |
Comments