MPTET : MPPEB की सख्ती, परीक्षा में कड़ी होगी सुरक्षा, नियम में बदलाव
Published by
MP JOB ALERT
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के लिए व्यवस्था और कड़ी कर दी है। परीक्षा में किसी भी तरह की नकल रोकने के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। यहां के अधिकारियों का दावा है कि इस व्यवस्था से पेपर लीक होने की आशंका शून्य है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 9 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना है। इनका 3 लेवल पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा, जो परीक्षा शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 18 हजार सवालों का बैंक है। इनमें जो प्रश्न हैं, वह भी किसी को नहीं मालूम होते। यह परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक होगी।
हर शिफ्ट में पूछेंगे अलग-अलग प्रश्न हर शिफ्ट में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे।MPTET VARG-3
प्रश्नों का रिपीटेशन नहीं होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले बैंक में से रेंडमली 150 प्रश्न परीक्षार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद अन्य पाली की परीक्षा में यह प्रश्न नहीं होंगे। इस तरह से पूरी परीक्षा में ही 6000 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह से बैंक में फिर भी 12 हजार प्रश्न एक्सट्रा सेव रहेंगे।
कर्मचारियों को दिखाने के बाद ड्राप बॉक्स में डालना होगा। रफ शीट भी उसी में डालना होगी। अगर कोई यह नहीं करता तो उसे अयोग्य माना जाएगा। इससे यह पता चलेगा कि सही परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुआ। इस पर उसके सिग्नेचर भी होंगे।
Comments