MP College Guest Faculty Online Form 2022

MP JOB ALERT
अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया कैलेण्डर।
विषयांतर्गत संदर्भित पत्र द्वारा जारी परिपत्र के परिपालन में अतिथि विद्वान आमंत्रण

के लिए निम्नानुसार कैलेण्डर निर्धारित किया जाता है:

विभागीय ऑनलाइन मॉडयूल के द्वारा पूर्व के पंजीकृत आवेदकों को प्रोफाईल कैलेण्डर अनुस अद्यतन कर सकेंगे। इस हेतु आवेदकों को उनके पूर्व से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त यूजर आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से लॉगिन कर प्रोफाईल अद्यतन किया जा सकेगा। अग्रणी महाविद्यालय स्तर से प्रोफाईल अपडेट / सत्यापन कराने का सम्पूर्ण दायित्व संबंधित आवेदक का होगा।





Comments